बरेली: ड्यूटी कर घर लौट रहे शख्स के साथ दबंगों ने रास्ते में रोककर की मारपीट, मुकदमा दर्ज
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। ड्यूटी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति के साथ गांव के ही दबंगों ने रास्ते में रोककर मारपीट की। पीड़ित ने थाने पहुंचकर सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के ठीरिया ठाकुरान गांव के रहने वाले हर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार शाम में ड्यूटी कर घर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में गांव के दबंग शिव कुमार उर्फ गब्बर, छिटकन, वीरेश, विक्की,रोहित,नन्हें, वडकन ने रास्ते में रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि गब्बर ने तमंचे की बट से उस पर कई बार हमला कर घायल कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि गब्बर अपराधी प्रवृत्ति का है। कुछ समय पहले गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में गया था। कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से छूट कर आया है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर सभी आरोपियो के विरुद्ध बलवा, गाली गलौज, तोड़फोड़, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: प्रधान डाकघर में खुला निर्यात केंद्र, उद्यमी अपना उत्पाद कोरियर से कम शुल्क पर भेज सकेंगे विदेश
