बरेली: दबंगों ने विधवा महिला के बंद पड़े घर पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। विधवा महिला के बंद पड़े घर पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया। महिला जब घर लौटी तो उसका सामान बिखरा पड़ा था। थाने पहुंचकर महिला ने छह आरोपियो के खिलाफ दर्ज मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के बल्लाकोठा में रहने वाली ओमवती ने बताया कि वह फतेहगंज पश्चिमी निवासी पुत्री धर्मवती के घर गई हुई थी। घर मे ताला बंद था। गांव में रहने वाले सुखपाल, खेमकली, नीलम, छेदालाल,प्रेमशंकर व हरपाल ने ताला तोड़कर उनके घर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया, जब वह अपने घर लौटी तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने जब दबंगों से कब्जे के बारे में पूछा तो वह गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। महिला ने थाने पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीबीगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: ड्यूटी कर घर लौट रहे शख्स के साथ दबंगों ने रास्ते में रोककर की मारपीट, मुकदमा दर्ज
