बरेली: घर में सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने छापा मारकर दबोचा, नकदी, मोबाइल और सट्टे के पर्चे बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। काशीराम कॉलोनी में एक घर में सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने छापा मारकर दबोच लिया। उनके पास से नकदी, मोबाइल व सट्टे के पर्चे बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सीबीगंज थाने के दरोगा रत्नेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी में अफसर उर्फ लंगडा के घर में लंबे समय से सट्टा लगाया जा रहा है, जिसमें काशीराम कॉलोनी की रहने वाली एक लेडी डॉन का हाथ है। पुलिस ने बुधवार रात अफसर के घर छापा मारा तो वहां पर बड़ी संख्या में सट्टे के नंबर डायरी में लिखे मिले साथ ही मौके से अफसर उर्फ लंगड़ा उसका साथी मकसूद खान, किला निवासी तस्लीम सट्टा लगाते मिले। 

पुलिस ने इनके पास से 4160 रुपए नकद, 2 मोबाइल फोन व सट्टे नंबर लिखे डायरी बरामद की है। पुलिस तीनों आरोपियो को थाने ले आई और उन्हें गुरुवार को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया। हालांकि सट्टेबाजों को छुड़ाने के लिए लेडी डॉन थाने के आसपास चक्कर लगाती रही, लेकिन उसकी एक ना चली और पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: दबंगों ने विधवा महिला के बंद पड़े घर पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज

 

संबंधित समाचार