बागेश्वर: कहासुनी पर चाकू मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
बैजनाथ के मन्यूड़ा गांव की वारदात, महिला ने अपने दो बच्चों के सामने तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर, अमृत विचार। मन्यूड़ा गांव में नशे में एक युवक ने गुरुवार रात्रि अपने दो बच्चों के सामने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थाना बैजनाथ अंतर्गत मन्यूड़ा निवासी गणेश जोशी की अपनी पत्नी गीता के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिस पर गणेश आक्रोषित हो गया तथा उसने धारधार हथियार से पत्नी के पेट पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद भी गणेश नहीं रुका तथा हमला करते रहा, जिससे महिला को अंदरूनी चोट आ गई।
अधिक रक्तस्राव होने पर महिला मौके पर ही बेहोश हो गई। घटना की जानकारी मिलने व शोर शरावा होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष मीनू बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मायके वालों को दे दी। बताया कि मृतका का मायका कपकोट के पोथिंग में है तथा उसका भाई नैनीताल में रहता है। सूचना मिलने पर पोथिंग से मृतका के परिजन पहुंच गए हैं तथा मृतका के भाई के आने का इंतजार हो रहा था।
