दिल्ली में पुरानी दुश्मनी को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस पर भी पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में आपसी झगड़े के बाद दो गुटों ने एक दूसरे पर हमला करने के बाद पथराव किया जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि उन्हें झगड़े की सूचना मिली और एक दल को मौके पर भेजा गया, जहां मुख्य आरक्षक अजय यादव ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान उन्होंने दो समूहों को एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर और बोतलें फेंकते देखा। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल अजय यादव ने दोनों गुटों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने उन पर भी पत्थर फेंका। 

घटना में दो लोग घायल हो गये जिनकी पहचान नितिन चौहान और अमित के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ से पता चला कि दोनों समूहों में पुरानी दुश्मनी है और मामला दर्ज कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Manipur Violence: महाराष्ट्र विधानसभा में एमवीए विधायकों ने पांचवें दिन भी किया विरोध प्रदर्शन 

संबंधित समाचार