रुद्रपुर: नैनीताल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया टेंपो, आठ मजदूर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर मजदूरों को ले जा रहा एक टैपो खड़े ट्रक में जा घुसा। जिससे टैंपो में बैठे आठ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।  घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चालक सहित एक मजदूर की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया और बाकी छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

जानकारी के अनुसार जयनगर नंबर-चार निवासी भुवन चंद्र कांडपाल अपना टैंपो लेकर ट्रांजिट कैंप सहित कई स्थानों से मजदूरों को लेकर जयनगर की ओर निकला था। बताया जा रहा है कि जैसे ही टैंपो नैनीताल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंपो खड़े ट्रक में जा भिड़ा।

टक्कर इतनी तेज थी कि टैंपो में बैठे चालक सहित आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर राहगीर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।

जहां चालक भुवन चंद्र कांडपाल सहित एक अज्ञात की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया और बाकी घायल अरविंदनगर निवासी अर्चना देवी, ट्रांजिट कैंप निवासी किरण देवी और उनकी बेटी काजल, लखीमपुर खीरी निवासी रूपा देवी, अटरिया ढाल निवासी काजल देवी, वंदना को भर्ती करने के बाद उपचार शुरू कर दिया।

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद टैंपो को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि टैंपों में मानक से ज्यादा सवारियां भरी गईं थीं और जिस कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे