दिल्ली का हरित क्षेत्र आने वाले वर्षों में 23 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी होगा करना: CM केजरीवाल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली को दुनिया का सबसे हरित और स्वच्छ शहर बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हरित क्षेत्र का दायरा आने वाले वर्षों में मौजूदा 23 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करना होगा। यहां आयोजित वन महोत्सव में केजरीवाल ने कहा कि इस साल पूरी दिल्ली में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अमरनाथ यात्रा: जम्मू आधार शिविर से 3472 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल वी के सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 27.5 लाख पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 23 फीसदी के साथ दिल्ली में हरित क्षेत्र का दायरा मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु ही नहीं, लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों से भी अधिक है। असोला भाटी माइंस वन्यजीव अभयारण्य में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 5.5 लाख पौधे लगाए गए। 

ये भी पढ़ें - पुरुषोत्तम मास के पहले शनिवार बारिश के बावजूद महाकाल के दरबार पहुंचे लगभग 60 हजार लोग 

संबंधित समाचार