US Top Navy Officer : अमेरिकी नौसेना में रचेगा इतिहास, जो बाइडेन ने Lisa Franchetti को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार नौसेना की कमान किसी महिला के हवाले करने का निर्णय करते हुए एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी को इस पद के लिए नामित किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, “अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी को नौसेना के शीर्ष अधिकारी के रूप में चुना है। यह एक ऐतिहासिक नियुक्ति है जो अमेरिकी नौसेना के इतिहास में इस पद को संभालने वाली पहली महिला और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ में पहली महिला होगी।” लिसा फ्रैंचेटी दक्षिण कोरिया में अमेरिकी छठे बेड़े और अमेरिकी नौसैनिक बलों की पूर्व प्रमुख हैं। 

उन्होंने विमान वाहक स्ट्राइक कमांडर के रूप में भी काम किया है।  बाइडेन की ओर से उनके नामांकन की अभी भी अमेरिकी सीनेट द्वारा पुष्टि की जानी बाकी है। इस बीच एक सांसद वर्तमान में सैन्य गर्भपात नीति का विरोध करने के लिए सीनेट को सैन्य नेताओं की पुष्टि करने से रोक रहा है। यदि नौसेना संचालन प्रमुख के रूप में उनकी पुष्टि हो जाती है तो वह वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के उस विशिष्ट समूह की सदस्य बनने वाली पहली महिला होंगी जो ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ बनते हैं।

फ्रैंचेटी (38) ना केवल अनुभवी हैं बल्कि चार-सितारा एडमिरल रैंक हासिल करने वाली केवल दूसरी महिला भी हैं। बाइडेन ने एक बयान में उनकी (फ्रैंचेटी की) ‘परिचालन और नीति दोनों क्षेत्रों में व्यापक विशेषज्ञता’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब इस भूमिका के लिए उनकी पुष्टि हो जाएगी तो वह ‘फिर से इतिहास रचेंगी।’ अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक एडमिरल फ्रैंचेटी अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की पहली पसंद नहीं थी, जिन्होंने इसके बजाय अगले नौसेना प्रमुख के रूप में टॉपगन स्नातक सैमुअल पापारो की सिफारिश की थी। 

बाइडेन ने एडमिरल पापारो को भी पदोन्नत किया और उन्हें प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य बलों का कमांडर बनने के लिए नामांकित किया। अमेरिकी तट रक्षक बल का नेतृत्व वर्तमान में महिला एडमिरल लिंडा फगन द्वारा किया जाता है लेकिन वह सैन्य शाखा रक्षा विभाग के बजाय होमलैंड सुरक्षा विभाग के तहत आती है। वर्तमान प्रमुख का चार साल का कार्यकाल समाप्त होने पर एडमिरल फ्रैंचेटी शरद ऋतु में पद ग्रहण करेंगी।

 पर वह कार्यकारी प्रमुख के रूप में काम शुरू करेंगी क्योंकि यह संभावना नहीं है कि विभाजित सीनेट द्वारा उनकी शीघ्र पुष्टि की जाएगी। अलबामा रिपब्लिकन सीनेटर टॉमी ट्यूबरविले वर्तमान में पेंटागन की नीति पर 270 से अधिक सैन्य पदोन्नति की पुष्टि करने से सीनेट को रोक रहे हैं जो उन सेवा सदस्यों की यात्रा खर्च का भुगतान करता है जिन्हें गर्भपात कराने के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता है। बाइडेन ने अपने बयान में सीनेटर ट्यूबरविले की आलोचना करते हुए कहा, “सीनेटर ट्यूबरविले जो कर रहे हैं वह न केवल गलत है बल्कि खतरनाक भी है।” उन्होंने कहा, “वह यह सुनिश्चित करने की हमारी क्षमता को जोखिम में डाल रहे हैं कि अमेरिकी सशस्त्र बल दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाकू शक्ति बनी रहे। सीनेट में उनके रिपब्लिकन सहयोगी इसे जानते हैं।”

ये भी पढ़ें:- DNA Test किया मजाक में तो पूरा खानदान ही निकल गया नाजायज! परिवार उबर नहीं पा रहा सदमे से ...

संबंधित समाचार