रामनगर: 4.43 करोड़ रुपये से होगा रामनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

रामनगर: 4.43 करोड़ रुपये से होगा रामनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

रामनगर, अमृत विचार। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल  रामनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने जा रहा है। इसके लिए लगभग  4.43 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल कार्यालय के अनुसार  का रामनगर रेलवे स्टेशन  पर्यटन की दृष्टि से विश्व प्रसिद्व टाईगर रिजर्व काॅर्बेट राष्ट्रीय पार्क के लिए विख्यात है।  मुरादाबाद-रामनगर रेलखण्ड पर स्थित यह रेलवे स्टेशन हिमालय के भव्य पहाड़ और हरियाली से घिरा हुआ है।

इस स्टेशन से जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क, सीताबनी, हनुमानधाम, काॅर्बेट वाटरफाॅल के साथ ही नैनिताल, भीमताल, सातताल समेत कई जगहों पर प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक यहाँ ग्रीष्मावकाश में दर्शनीय स्थलों पर घूमने आते हैं। रामनगर रेलवे स्टेशन पर 2 प्लेटफार्म उपलब्ध हैं तथा यहाँ से प्रतिदिन 12 गाड़ियाँ संचालित की जाती हैं।अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित होने के उपरांत रामनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं में वृद्धि के लिए विभाग तैयारी कर रहा है।

यह होंगे कार्य:यात्री आरक्षण भवन की दीवारों सहित बुकिंग कार्यालय का विस्तार कर आगंतुक कक्ष में फाॅल सीलिंग का विस्तार करके स्टेशन परिसर में स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जी.आर.पी.) पोस्ट को पुनस्र्थापित कर नये शौचालय ब्लाॅक बनाये जायेंगे। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार को यूनी ईट टाईल्स द्वारा स्टेशन के अग्रभाग को सुदृढ़ किया जायेगा।

प्रतीक्षालय कक्ष में शिशु आहार कक्ष, स्टेनलेस स्टील बेंचे व माॅड्यूलर रैक और दिव्यांगो के लिए प्रवेश द्वार का प्रावधान किया जायेगा। फसाड लाइटिंग में सुधाकर सर्कुलेटिंग परिसर में एल.ई.ड़ी.फिटिंग के साथ स्ट्रीट लाईट पोल व एल.ई.ड़ी. साईनेज एवं स्टेशन नाम बोर्ड, फ्लड लाइट, हाई मास्ट लाईट लगायी जायेगी।

यात्रियों को गाड़ियों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी देने के लिए आटो अनाउंसमेंट सिस्टम, पुराने प्रवेश हॉल में 3-लाईन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, प्रतीक्षालय कक्ष में 43 इंच एल.ई.ड़ी. टी.वी. ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तथा पी.आर.एस./यू.टी.एस. हॉल में 65 इंच एल.ई.ड़ी. डिजिटल साईनेज टी.वी. लगाये जायेंगे। इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या 1 पर सिंगल लाईन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच डिस्प्ले गाइडेंस सिस्टम तथा एट ए ग्लांस बोर्ड लगाये जायेंगे।

पी.आर.एस./यू.टी.एस. कार्यालय में यूनिवर्सल फेयर रिपीटर और नाम डिस्प्ले बोर्ड एवं काउंटर संचार प्रणाली लगायी जायेगी। प्लेटफार्म संख्या 1 पर जी.पी.एस. घड़ी व प्लेटफार्म एवं वेटिंग रुम में हार्न/कॉलम वॉल स्पीकर और स्टेशन/प्लेटफार्म के प्रवेश/निकास द्वारो में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जायेंगे।

काॅन्कोर्स वाले आंतरिक भागों को हरित पैच एवं भूदृश्य में परिवर्तित कर परिसंचारी क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा। रेलवे बाउँड्री वाल पर सर्कुलेटिंग परिसर में ग्रिल फेंसिंग, अतिरिक्त 2बे यात्री छाजन  एवं स्टेशन भवन की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जाएंगे।

यह सभी कार्य पूर्ण हो जाने पर रामनगर रेलवे स्टेशन पर प्राकृतिक एवं आधुनिकता का समावेश होगा जिसके परिणामस्वरुप रेल यात्रियों को आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलने के साथ ही उनके भ्रमण की सुखद यादें उनके मस्तिष्क पटल पर अंकित होगी।