गोंडा : इंटर में वरुण हाईस्कूल में नवनीत ने किया टॉप
सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर के नतीजे घोषित, मेधावियों की बल्ले-बल्ले
CBSE बोर्ड के परीक्षा परिणामों में जिले के सेंट जेवियर्स कालेज का दबदबा
गोंडा, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबाएसई) ने सोमवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इंटरमीडियट में शहर के सेंट जेवियर्स कालेज के छात्र वरुण शुक्ला ने 97.20 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। वहीं हाईस्कूल में भी सैंट जेवियर्स के छात्र नवनीत मिश्रा ने 97.40 अंक लाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया। मनकापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा श्रद्धा श्रीवास्तव 96.60 फीसदी अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में छात्र छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा है।
सोमवार की सुबह पहले इंटरमीडियट और फिर दोपहर बाद हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया। परीक्षा का परिणाम आते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। सीबीएससी 10वीं और 12वीं के घोषित नतीजों में जिले के परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के 14 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
इस बार के परीक्षा परिणाम में शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल का दबदबा रहा है। इंटरमीडियट व हाईस्कूल के दोनों टॉपर इली स्कूल के हैं। जबकि इंटर की मेरिट सूची में टॉप टेन में आठ बच्चे इसी स्कूल के है। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में फातिमा कालेज व मनकापुर के जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल की सेकेंड टॉपर श्रद्धा श्रीवास्तव जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा हैं। इसके अतिरिक्त शहर के एम्स इंटरनेशनल स्कूल, रघुकुल विद्यापीठ व मनकापुर के सेंट माइकल स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
हाईस्कूल के टॉप 10 मेधावी
नाम स्कूल प्रतिशत
नवनीत मिश्रा सेंट जेवियर्स 97.40
श्रद्धा श्रीवास्तव जवाहर नवोदय 96.60
शिवम चौबे फातिमा स्कूल-गोंडा 95.60
आकृति श्रीवास्तव फातिमा स्कूल-गोंडा 95.60
वेदांत तिवारी रघुकुल विद्यापीठ 95.60
यशवर्धन सिंह एम्स इंटरनेशनल कालेज 95.50
कुशाग्र मिश्रा फातिमा स्कूल-गोंडा 95.40
ईसान रघुकुल विद्यापीठ 95.40
वैभव मिश्रा फातिमा स्कूल-गोंडा 95.20
राजदीप चौधरी जवाहर नवोदय 95.00
ऋषभ कसौंधन जवाहर नवोदय 95.00
इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावी
नाम स्कूल प्रतिशत
वरुण शुक्ला सेंट जेवियर्स 97.20
यश नेवटिया सेंट जेवियर्स 96.80
अमृतराज सिंह सेंट जेवियर्स 96.60
ग्रेसी शुक्ला सेंट जेवियर्स 96.40
रिद्धि यादव सेंट जेवियर्स 96.00
श्रेया गुप्ता सेंट माइकल-मनकापुर 95.40
सूर्यकुमार शुक्ला सेंट जेवियर्स 95.00
प्रत्यूष कुमार सोनी एम्स इंटरनेशनल 94.80
नीरज शुक्ला सेंट जेवियर्स 94.80
किंजल शुक्ला सेंट जेवियर्स 94.60
