प्रयागराज : शादी के दो दिन बाद आशिक से वीडियो कॉल करते पति ने पत्नी को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । शादी के दो दिन बाद ही घर में नई दुल्हन ने अपना ऐसा रंग दिखाया कि सबके होश उड़ गए। परिवार को क्या पता था कि नवेली बहू उसके परिवार में प्रलय ला देगी। पति के सामने पत्नी ने अपने आशिक से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही थी। अपने प्रेमी को अश्लील चैटिंग, फोटो और वीडियो शेयर कर रही थी। उसका पति कमरे में आया और सारा नजारा देख पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी ने पति की बात नहीं मानी। दबाव बनाने पर धमकी देते हुए अपने घरवालों को बुलाकर हंगामा शुरु कर दिया।

मामले में लड़के ने अपनी पत्नी, सास, ससुर और साले के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी, घर में घुसकर हंगामा, तोड़फोड़ करने को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मामला प्रयागराज के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक नगर के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की शादी 21 मई को बड़े धूमधाम से हुई। युवक जनपद न्यायालय में कार्य करता है।

युवक का आरोप है, कि शादी के बाद 22 मई को उसकी पत्नी ससुराल में थी। उस दिन वह पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही थी। मालूम होने पर युवक ने इसका विरोध किया लेकिन पत्नी को पति की बात बिल्कुल पसंद नही आई। युवती ने अपने मायके वालों को पति के बारे में तमाम तरह की बाते कर बेज्जत कर दिया। बस फिर क्या था , शादी के 6 में बाद ही 26 मई को उसके ससुर और दो साले उसके घर पहुंच गए। घर में घुसकर उन लोगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट किया।

आरोप है कि महिलाओं के साथ अभद्रता की और गाली गलौज करते हुए उसकी पत्नी को अपने साथ जबरियन लेकर जाने लगे। किसी तरह से घरवालो ने हंगामे को शांत कराया और इस वारदात को भूल गये। किसी तरह मामला शांत हुआ। मायके वालों ने उसे धमकी दी कि अगर उसकी बेटी को कोई परेशानी हुई तो उसके परिवार के लिए बुरा होगा। युवक के परिवार वालो ने बताया कि बेटे को जान से मारने की धमकी और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

युवक की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने पत्नी, ससुर, साले व सास के खिलाफ 323, 504, 506, 406, 452 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गयी है। मामले इंस्पेक्टर कर्नलगंज बृजेश सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : पूर्व विधायक के ब्लॉक प्रमुख पुत्र समेत छह के खिलाफ हमले की रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार