यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हो सकता है हवाई हमला, मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कीव। यूक्रेन के कई क्षेत्रों में शनिवार देर रात हवाई हमले के सायरन बज उठे। देश के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के हवाई हमले के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी। मंत्रालय के ऑनलाइन मानचित्र से पता चला कि आधी रात के तुरंत बाद, ओडेसा और मायकोलाइव के यूक्रेनी क्षेत्रों के साथ-साथ खेरसॉन क्षेत्र के कीव-नियंत्रित हिस्सों में हवाई हमले की चेतावनी प्रभावी है। 

किरोवोग्राद और निप्रॉपेट्रोस के क्षेत्रों में बाद में रात में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई। यूक्रेनी मीडिया ने बताया कि रात भर ओडेसा क्षेत्र में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। रूस द्वारा 10 अक्टूबर (क्रीमियन ब्रिज पर आतंकवादी हमले के दो दिन बाद) से यूक्रेनी बुनियादी ढांचे के खिलाफ सटीक हमले किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- रूस के हमले में मारे गए आठ नागरिक, यू्क्रेन के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में भीषण लड़ाई जारी

संबंधित समाचार