कोलंबिया में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत और 30 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बोगोटा। पूर्वोत्तर कोलंबिया के सेंटेंडर विभाग के प्लायोन नगर पालिका में एक बस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी। 

एजेंसी ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, “लिमिट्स सेक्टर में, प्लेऑन नगरपालिका के राष्ट्रीय राजमार्ग पर, ब्रासीलिया कंपनी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी , जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।” हादसे में घायल हुए 30 लोगों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। कैराकोल रेडियो ने शनिवार को बताया कि बस दक्षिण अमेरिकी प्रवासियों को ले जा रही थी जो संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचने का प्रयास करने के लिए देश के उत्तर की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हो सकता है हवाई हमला, मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

संबंधित समाचार