Kangana Ranaut: जल्द बुआ बनेंगी कंगना रनौत, भाभी की गोदभराई में जमकर किया डांस, देखिए इनसाइड Photos

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुआ बनने जा रही हैं। कंगना रनौत के भाई अक्षत रनौत ने तीन साल पहले रितु से शादी की थी। कंगना के घर में किलकारियां गूंजने वाली है। 

Kangana Ranaut 1

Kangana Ranaut 8

कंगना रनौत ने भाभी रितु की गोद भराई की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। तस्वीरों में कंगना की मां, उनकी बहन रंगोली और भाभी समेत पूरा परिवार नजर आ रहा है।

 Kangana Ranaut 11

Kangana Ranaut 10

एक तस्वीर में कंगना अपनी भाभी को हार गिफ्ट करती भी नजर आ रही है। इन तस्वीरों में कंगना की भाभी और वो काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं। वहीं तस्वीरों में कंगना का पूरा परिवार हंसता खिलखिलाता नजर आ रहा है।

Kangana Ranaut 3

Kangana Ranaut 4

तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, बहुत ही कीमती पल शेयर कर रही हूं। ये रितु रनौत की गोद भराई की फोटोज हैं। हम लोग बेबी रनौत के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत सारा धन्यवाद। 

Kangana Ranaut 5

इन तस्वीरों में कंगना की भाभी गोल्डन बॉर्डर वाली चॉकलेटी कलर की साड़ी और हैवी गोल्डन ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं। कंगना रनौत डॉर्क पिंक कलर की साड़ी और गले में चोकर हार पहने हुई हैं।

Kangana Ranaut 9

तस्वीरों में कंगना इतनी ज्यादा सुंदर लग रही हैं कि उनके नजरें हटाना मुश्किल लग रहा है। इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने जैसे ही शेयर किया तो फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।

Kangana Ranaut 2

वहीं रंगोली चंदेल ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा, 'गोदभराई के उत्सव पर कुछ तस्वीरें।' मालूम हो, कंगना रनौत के भाई अक्षत ने साल 2020 में शादी की थी।

Kangana Ranaut 12

Kangana Ranaut 18

 

इन तस्वीरों में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने बेज रंग की साड़ी और जूलरी कैरी की है। वहीं भाई अक्षत भी ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रहे हैं। कंगना द्वारा शेयर की गई इन में एक्ट्रेस पिंक साड़ी, गले में हैवी नेकलेस और बालों में गजरा लगाए काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Kangana Ranaut 15

Kangana Ranaut 6

कंगना रनौत ने इन तस्वीरों में गोद भराई के जश्न में हुए धमाल की झलक दिखाई है। वहीं एक तस्वीर में बुआ बनने की खुशी में कंगना डांस करते भी नजर आ रही हैं। उन्होंने देसी लुक को मेहंदी के साथ पूरा किया है।

Kangana Ranaut 7

Kangana Ranaut 17

वहीं तस्वीरों नें कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी काफी खुश नजर आ रही हैं। इसके अलावा तस्वीरों में कंगना की मां के चेहरे पर भी दादी बनने की खुशी साफ झलक रही है।

ये भी पढ़ें : Aalia Furniturewalla Photos : अलाया ने ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में कराया फोटोशूट, अदाएं देख बढ़ी फैंस के दिलों की धड़कन

संबंधित समाचार