संभल: बाजार में सास को चकमा देकर गायब हुई विवाहिता
संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला संभल के मुख्य बाजार में सास को चकमा देकर गायब हो गई। आसपास में तलाश करने पर जब महिला का पता नहीं चला को पति ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी तीन वर्ष पहले थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसकी वजह से महिला दो वर्ष से अपने मायके में रह रही थी। सुलह समझौता होने के बाद महिला 15 दिन पहले ही मायके से अपनी ससुराल पहुंची थी।
रविवार को महिला अपनी सास के साथ संभल में निजी चिकित्सक से दवा लेने आई थी। सास ने बताया कि जैसे ही मुख्य बाजार में पहुंचे तो पुत्रवधू अभी आने की बात कहकर कहीं चली गई। जिसका घंटों इंतजार किया, लेकिन पुत्रवधू वापस नहीं आई। सूचना मिलने पर महिला का पति भी संभल पहुंच गया और देर शाम तक पत्नी की तलाश करता रहा। पत्नी का कहीं पता नहीं चला तो पति ने कोतवाली पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें:- Israel PM Benjamin Netanyahu: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली
