लखनऊ : सीडीपीओ चिनहट की रिपोर्ट पर सवाल
रिपोर्ट के मुताबिक 179 सैम बच्चों के परिवार के पास नहीं है जॉबकार्ड
अमृत विचार, लखनऊ । जिला पोषण समिति की बैठक में सीडीपीओ चिनहट की रिपोर्ट पर सवाल उठे। जॉब कार्ड परिवारों का दर्शाया गया आंकड़ा संबंधित अधिकारी ने गलत बताया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने नाराजगी जताते हुए दोबारा सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को विकास भवन में जिला पोषण समिति की मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने सभी ब्लॉकों की सीडीपीओ द्वारा उपलब्ध कराई रिपोर्ट सौंपी। जिसमें सैम बच्चों की संख्या व प्राप्त सूचना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, आवास, शौचालय व पेयजल की अनुउपलब्धता दशाई गई।
समीक्षा के दौरान सीडीपीओ चिनहट विजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट भ्रामक बताई गई। जिसमें 179 सैम बच्चों में 80 परिवारों के पास राशन कार्ड न होना, 147 परिवारों के पास आयुष्मान कार्ड न होना व 179 परिवारों के पास मनरेगा के जॉबकार्ड न होना दर्शाया गया। इसमें सैम बच्चों की संख्या के अनुसार एक भी परिवार के पास जॉबकार्ड न होने पर उपायुक्त रोजगार व श्रम सुशील कुमार सिंह ने रिपोर्ट गलत बताई।
इसी तरह अन्य दर्शाये गए आंकड़ाें से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। इस पर नाराजगी जताई और जिला कार्यक्रम अधिकारी को दोबारा सर्वे कराने के निर्देश दिए। वहीं, विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का एलईडी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ, बीडीओ पूजा सिंह समेत अन्य अधिकारी रहे।
ये भी पढ़ें - बहराइच : क्लास में ही कपड़े उतार देता है शिक्षक, निलंबन के निर्देश
