विपक्ष के विरोध में प्रधानमंत्री ‘इंडिया’ से ही नफरत करने लगे: कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष का विरोध करते-करते ‘इंडिया’ से ही नफरत करने लगे हैं। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी जी, आप कांग्रेस विरोध में इतने अंधे हो गये कि इंडिया से ही नफ़रत करने लग गये। सुना है आज कुंठा में आ कर आपने इंडिया पर ही हमला बोल दिया।’’

ये भी पढ़ें - मेघालय : CM के कार्यालय पर हमला मामले में BJP पदाधिकारी भी शामिल, गिरफ्तार 18 लोगों को किया गया है गिरफ्तार

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विपक्ष को कोसते कोसते प्रधानमंत्री मोदी ‘इंडिया’ को ही भला बुरा कहने लग गये? एक बात साफ़ है - अपनी घटिया ट्रोल आर्मी को निर्देश आप ही देते हैं। विपक्ष दिशाभ्रमित नहीं है - आप नैतिक दिवालियेपन का शिकार हैं। ज़ुबानी जमा खर्च बंद कीजिए।

हिम्मत जुटाइये और मणिपुर पर बोलिये।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को देश का अब तक का सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन करार दिया और ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

ये भी पढ़ें - असम में 45 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार