रायबरेली : उमस और गर्मी ने किया बेहाल, 6 बच्चे स्कूल में हुए बेहोश
ऊंचाहार, महराजगंज, राही, नसीराबाद और अटौरा बुजुर्ग में बच्चे हुए बीमार
रायबरेली, अमृत विचार। भीषण उमस और गर्मी से वजह से स्कूलों में बच्चों को खासी दिक्कत हो रही है। घुटन होने से स्कूल में बैठना मुश्किल हो गया है। इसी का नतीजा रहा कि मंगलवार को ऊंचाहार, महराजगंज, राही, नसीराबाद, अटौरा बुजुर्ग के स्कूलों में 6 बच्चे उमस से बेहाल होकर बेहोश गए। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक शिक्षक भी गर्मी से बेहोश हो गए।
ऊंचाहार में यूपीएस जूनियर स्कूल पट्टी रहस्य कैथवल में सुबह 10:30 बजे साहिल (11) पुत्र सोनू निवासी चौहान का पुरवा कक्षा 6 का छात्र स्कूल आया हुआ था। भीषण गर्मी के चलते चक्कर आकर बेहोश हो गया जिसको लेकर आनन-फानन प्रधानाचार्य विनय गौड़ अमित तिवारी ऊंचाहार सीएचसी पहुंचे और परिजनों को सूचना दी ऊंचाहार सीएचसी में डॉक्टरों द्वारा साहिल का इलाज किया गया होश में आने के बाद बच्चे ने बताया कि सीने में भी दर्द है।
महराजगंज में मंगलवार को क्षेत्र के संविलियन विद्यालय कैड़ावा में छठवीं कक्षा का छात्र शुभम उमस के चलते अचानक गश खाकर गिर गया। जिससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया। प्रधानाध्यापक विंदा प्रसाद ने बताया कि तत्काल छात्र शुभम के चेहरे पर पानी के छीटें मारकर उसे इलेक्ट्राल का घोल पिलाया गया। कुछ देर में परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया। वहीं अमांवा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय ओनई जंगल के सहायक अध्यापक वेद प्रकाश चौधरी की भी गर्मी से हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हे बेंच पर लिटाया गया। उसके बाद उन्हें प्राथमिक के लिए ले जाया गया।
राही विकास क्षेत्र के पूरे गोविंद गांव का प्राथमिक विद्यालय रोज की तरह ही खुला और रोज की तरह ही बच्चे विद्यालय पहुंच गए । सुबह करीब 9:00 बजे कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा अनुष्का 10 पुत्री राममिलन अचानक बेहोश हो गई । छात्रा के बेहोश होते ही स्कूल में हड़कंप मच गया । शिक्षकों ने छात्रा पर पानी के छींटे मारकर व पंखे से हवा देकर बेहोशी तोड़ने का प्रयास किया । लेकिन छात्रा को होश नहीं आया । प्रधान शिक्षक अमित गुप्ता ने सूचना छात्रा के माता-पिता के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा को भी दी । आनन-फानन मौके पर पहुंचे माता-पिता व खंड शिक्षा अधिकारी ने बेहोशी की हालत में छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसका उपचार जारी है । खंड शिक्षा अधिकारी वर्मा ने बताया माता-पिता ने पूछताछ में बताया कि रात में अनुष्का ने हाथ में दर्द की बात बताई थी । लेकिन सुबह ठीक थी । और वह अपने मन से ही विद्यालय भी आई थी । जिला अस्पताल में छात्रा का उपचार जारी है।
.jpg)
इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय अटौरा बुजुर्ग की कक्षा-7 की बालिका राधिका प्रार्थना के समय बेहोश होकर गिर गई। प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद में भी एक छात्र गर्मी से बेहोश हो गया। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। बच्चों की हालत ठीक है। वहीं शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला का कहना है कि प्रशासन से पहले भी स्कूलों का समय परिवर्तन करने की मांग की गई थी लेकिन कुछ नहीं किया गया। वहीं स्कूलों में बिजली न होने से इस गर्मी में पंखा तक नहीं चलता है।
ये भी पढ़ें -आजमगढ़ : पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
