रुद्रपुर: गर्भवती को अधमरा कर कमरे में बंद करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कहा-ससुरालियों पर पति की गैरमौजूदगी में करते थे प्रताड़ित

न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के रेशमबाड़ी बस्ती निवासी एक विवाहिता ने ससुरालियों पर गर्भावस्था में मारपीट कर अधमरा कर कमरे में बंद करने का आरोप लगाया है।

आरोप था कि ससुराली पति की गैरमौजूदगी में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को अंजाम देते थे। जिसको लेकर पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रेशमबाड़ी बस्ती निवासी सबिस्ता ने शादी के बाद पति के संयुक्त परिवार के साथ रहती है और पति अक्सर रोजगार की तलाश में बाहर रहते हैं। आरोप था कि पति के जाने के बाद जेठानी तैयबा अंसारी, ननद जरीना, ननदोई, हाशिम, नसरीन, रईस, आजम, सोनी, किश्वरी, जीशान निवासी रेशमबाड़ी, रूबी, इशाक निवासी चंदायन फार्म थाना बिलासपुर रामपुर यूपी आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं।

आरोप था कि 3 जुलाई को जेठानी तैयबा अंसारी किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बात कर रही थी। जब उसने पूछा तो अभद्रता करने लगी और फोन कर अपनी मां सहित आरोपियों को बुला लिया। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दी। आरोप था कि इससे पहले भी 26 फरवरी की शाम चार बजे सभी ने एक राय होकर मारपीट की और 5 माह की गर्भवती होने के बावजूद भी उसे अधमरा कर कमरे में बंद कर दिया।

जिसके बाद वह दर्द से कराहती रही। मगर आरोपी बंद कर मौके से चले गए। बाद में उसकी सास फरहा नाज ने कुंडी खोलकर उसे अस्पताल में भर्ती कराकर जान बचाई। आरोप था कि कई बार प्रताड़ित करने के बाद जब उसने रंपुरा चौकी पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद न्यायालय की शरण ली गई। पुलिस ने अदालत के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: लव जिहाद की सूचना पर युवक-युवती हिरासत में