लियोनेल मेसी ने की Inter Miami की शुरुआत, अटलांटा यूनाइटेड के खिलाफ दागे दो गोल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लॉडरडेल (अमेरिका)। इंटर मियामी के लिये पदार्पण करते हुए अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने अटलांटा युनाइटेड के खिलाफ लीग्स कप मैच में दो गोल किये। दो गोल करने के अलावा उन्होंने एक गोल में सूत्रधार की भूमिका भी निभाई। उनके दो मैचों में तीन गोल हो गए हैं।

 इंटर मियामी ने हाफटाइम तक 3 . 0 की बढत बना ली थी जो क्लब के इतिहास में पहली बार हुआ है। मियामी ने यह मैच 4 . 0 से जीता । उन्होंने 78वें मिनट में मैदान छोड़ा तो बड़ी संख्या में उनकी दस नंबर की जर्सी पहने प्रशंसकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया ।

ये भी पढ़ें:- Ind vs Pak World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच अब इस तारीख को होगा मैच, नवरात्र‍ि के कारण हुआ बदलाव

संबंधित समाचार