कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का मिला AAP सांसद संजय सिंह को समर्थन, जानें क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने मानसून सत्र के शेष हिस्से के लिए राज्यसभा से निलंबित किए गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से बुधवार को कहा कि वह उनका समर्थन करती हैं। अपने निलंबन के खिलाफ संजय सिंह संसद परिसर में ही धरने पर बैठे हैं। 

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए संसद भवन में जा रही थी और उसी दौरान वह संजय सिंह के पास रुकीं और उनसे बातचीत की। कांग्रेस के कुछ नेताओं और समर्थकों द्वारा इसका वीडियो जारी किया गया है। 

संजय सिंह ने सोनिया गांधी को बताया कि सिर्फ मणिपुर के मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगने के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद सोनिया गांधी ने उसने कहा, ‘‘आपको हमारा समर्थन है। 

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन में हंगामा और आसन के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए वर्तमान मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा, सत्ता में आने पर मिलेंगी ये सुविधायें, जानें यहां...

संबंधित समाचार