Neem Karoli Baba:देश-विदेश में हैं बाबा के चमत्कार के चर्चे, जिनके हैं लाखों दीवाने वो भी हैं बाबा के भक्त
हल्द्वानी, अमृत विचार। जब से इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बाबा नीम करौली के आश्रम कैंची धाम में माथा टेका है तब से कैंची धाम में फेमस सेलिब्रिटीज की कतार लग गयी है। लेकिन भारतियों से पहले बाबा के चमत्कार को अंग्रेजों ने पहचाना है। एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेस्बूक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने बाबा के आशीर्वाद से बड़ी-बड़ी कंपनियां खड़ा कर धनवान बन गये हैं।
बाबा के करोड़ो भक्तों में से एक भक्त रिचर्ड एलपर्ट भी हैं। जिन्होंने अपनी बुक में लिखा है कि बाबा ने मुझे बुक लिखने का आशीर्वाद तब दिया जब मेरे मन में ऐसा कोई खयाल भी नहीं था। लेकिन फिर मैंने बाबा को समर्पित करते हुए एक बुक लिखी जिसका नाम है 'मिरेकल ऑफ लव'।
बाबा के चमत्कार
काफी किस्सों में से एक बहुचर्चित किस्सा है। कैंची धाम मंदिर में भंडारा चल रहा था। तभी अचानक मंदिर में घी खत्म हो जाता है। उनके शिष्य इस बात से चिंतित हो जाते हैं। बाबा अपने शिष्यों को बहती नदी पानी लाने का निर्देश देते हैं। कुछ ही देर में नदी से लाया हुआ पानी घी में तब्दील हो जाता है।
एक बार बाबा बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रह होते हैं। टिकट कलेक्टर को जब इस बात का ज्ञात होता है तो वो बाबा को उतरवा देता है। लेकिन बाबा को उतरवाने के बाद ट्रेन नहीं चालू हुई। ट्रेन का निरीक्षण किया जाता है लेकिन सब सही निकल कर आता है। फिर कलेक्टर को ध्यान आटा है कि बाबा को उतरवाने के बाद ट्रेन नहीं चल रही है। फिर कलेक्टर बाबा को ट्रेन में वापस चढ़वाते हैं और ट्रेन चालू हो जाती है।
लेकिन बाबा ने शर्त रखी कि रेलवे साधुओं का सम्मान करें और जिस जगह उन्हें उतारा गया है, वहां एक रेलवे स्टेशन भी बनवाया जाए। जिससे कि यात्रियों को स्टेशन के लिए बहुत दूर तक चलना न पड़े. इसके बाद जब बाबा ट्रेन में चढ़े तो ट्रेन तुरंत चालू हो गई। इसी जगह पर रेलवे ने नीम करोली बाबा के नाम पर स्टेशन बनवाया है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: टूटी नींद, जंगलात ने भी शुरू की वनराज के शिकारियों की तलाश
