अयोध्या: फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने को निकला प्रचार वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अयोध्या, अमृत विचार। फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों यथा विकासखंड जाकर किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक करेगा।

उन्होंने बताया कि समस्त विकास खंडों में वर्ष 2023 से 2026 के खरीफ एवं रबी मौसम में क्रमश: धान एवं गेहूं की फसल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अधिसूचित किया गया है। धान में 1704 रुपए प्रति हे. व गेहूं में 1167 रुपए प्रति हे.  कृषक अंश बीमा प्रीमियम है। बीमा कराने कि अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के खरीफ व रबी मौसम में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना खरीफ सीजन में लागू है।

खरीफ सीजन में केला पर फसल बीमा विकासखंड सोहावल, रुदौली, माया बाजार, पूरा बाजार, बीकापुर व तारुन में लागू है। केला पर 7500 रुपए प्रति हे. कृषक अंश बीमा प्रीमियम है तथा 31 जुलाई अंतिम तिथि है। रबी सीजन में टमाटर पर फसल बीमा विकासखंड सोहावल, रुदौली, मयाबाजार, पूरा बाजार, बीकापुर व तारुन में लागू है। टमाटर पर 2500 रू0 प्रति हे. कृषक अंश बीमा प्रीमियम है। 30 नवंबर, अंतिम तिथि है।

रबी सीजन में आम विकासखंड मसौधा, सोहावल, मयाबाजार में लागू है आम पर 3500 रुपए प्रति हे. कृषक अंश बीमा प्रीमियम है। 15 दिसंबर अंतिम तिथि है। उन्होंने कहा कि बीमा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अधिकृत इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. के जिला प्रबंधक से संपर्क कर किसान फसल बीमा करा सकते है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जनसमस्याओं को लेकर सपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार