रामपुर : फिर सुर्खियों में आया महिला थाना परामर्श केंद्र, एक लाख वसूली का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 मिलक थाना क्षेत्र का मामला, महिला को थाना प्रभारी के पास जाने से रोका

मिलक (रामपुर), अमृत विचार। महिलाओं की समस्याओं की सहूलियत के लिए स्थापित हुए महिला थाना परामर्श केंद्र पर पीड़ितों का उत्पीड़न कम होने की बजाय और बढ़ता जा रहा है। समझौते के नाम पर अवैध वसूली करने वाला महिला थाना परामर्श केंद्र एक बार फिर सुर्खियों में है। महिला थाना परामर्श केंद्र प्रभारी पर एक लाख वसूलने के आरोप लगे हैं। 

नगर की एक गांव निवासी महिला सोमवार को एक शिकायती पत्र के साथ कोतवाली पहुंची। उसने बताया कि वह कोतवाली के द्वार पर पहुंची तो महिला थाना परामर्श केंद्र में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया, कहा कि वह कोतवाल के पास न जाए। उसकी समस्या का हल महिला थाना परामर्श केंद्र में ही हो जाएगा। केंद्र प्रभारी ने पीड़िता को सुना। मंगलवार को परामर्श केंद्र आने को कहा।

मंगलवार को एक समाज सेविका के साथ पीड़िता परामर्श केंद्र पहुंची। पीड़िता को महिला थाना परामर्श केंद्र प्रभारी ने 25 हजार रुपये देकर कहा कि तुम्हारा फैसला हो गया है। तुम अपने घर जाओ। जब उसने रुपये लेने से इंकार किया तो जेल भेजने की धमकी दी गई। जाते जाते पांच हजार रुपये सुविधा शुल्क के नाम पर और ले लिए। पीड़िता जब केंद्र से बाहर निकली, तो विपक्षी ने पूछा कि एक लाख रुपये मिल चुके हैं। अब कोई शिकायत मत करना। गुस्से से तिलमिलाई पीड़िता ने केंद्र प्रभारी से कहा कि विपक्षी ने एक लाख रुपये दिए हैं। बाकी रकम कहां है, तो केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को पुनः डरा धमका कर केंद्र से बाहर कर दिया। बुधवार को पीड़िता ने मीडिया को अपनी आप बीती सुनाई। पीड़िता ने शपथ पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में मामले की जांच कराकर महिला थाना परामर्श केंद्र प्रभारी साधना खरे के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

महिला थाना परामर्श केंद्र प्रभारी पर एक लाख वसूलने मामला संज्ञान में नहीं है। संज्ञान में आने पर मामले की जांच करायी जाएगी। -अनुज चौधरी, सीओ मिलक।

ये भी पढ़ें : Video : ये रामपुर है साहब...यहां कुत्ते डेयरी के बर्तनों में दूध पीते हैं

संबंधित समाचार