टोल प्लाजा लूट की घटना के चार अपराधी गिरफ्तार, नकदी व मादक पदार्थ भी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जालंधर। पंजाब के जालंधर देहाती की पुलिस ने टोल प्लाजा प्रबंधक से लूटपाट करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लाख 34 हजार पांच सौ रूपये नकद,आधा किलो नशीला पाउडर, 30 नशे के टीके, एक दातर, एक किरपान और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुखविंदर सिंह भुल्लर ने गुरुवार को बताया कि जिला लुधियाना के टोल प्लाजा लाडोवाल के प्रबंधक सुदाकर सिंह निवासी उत्तर प्रदेश ने 24 जुलाई को पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ अज्ञात लोग उससे मारपीट कर 23 लाख 50 हजार रूपये छीन कर फरार हो गए हैं। उन्होने बताया कि पुलिस ने इस संबंधी मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

उन्होने बताया कि थाना फिल्लौर की पुलिस टीम ने एक विशेष जांच नाकाबंदी दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान मनप्रीत , गुरजीत सिंह, विपन कुमार और सनी बंगड़ के तौर पर हुई है। भुल्लर ने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ दौरान बताया कि लूट की इस साजिश का सरगना विपन कुमार है तथा उसने मनप्रीत सिह, सनी बंगड़ गुरप्रीत सिंह के साथ मिल कर 24 जुलाई को टोल प्लाजा प्रबंधक से तेजधार हथियारों की नोक पर नकदी से भर बैग लूट लिया था। 

यह भी पढ़ें- फेक न्यूज फैलाने पर सरकार का बड़ा एक्शन, YouTube सहित सैंकड़ों वेबसाइट ब्लॉक, सरकार ने जारी किये निर्देश

संबंधित समाचार