दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में तेज हुआ युद्ध, यूक्रेनी सेना को भारी नुकसान : Vladimir Putin

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कीव। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के जपोरिजिया क्षेत्र में भीषण युद्ध हो रहा है। पश्चिमी देश के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि कीव ने रूसी सेना को पीछे धकेलने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। 

अफ्रीकी नेताओं के सम्मेलन के लिए सेंट पीटर्सबर्ग में मौजूद पुतिन ने कहा कि जिस ‘बहादुरी’ से रूसी सेना ने यूक्रेन के हमलों का जवाब दिया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने दावा किया कि रूसी सेना ने न सिर्फ कई सैन्य उपकरणों को नष्ट किया है, बल्कि कीव के बलों को भारी नुकसान भी पहुंचाया है।

उनके दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी। पुतिन की इस टिप्पणी का एक वीडियो सरकारी टीवी के पत्रकार पावेल जारूबिन द्वारा ‘टेलीग्राम’ पर पोस्ट किया गया। 

ये भी पढ़ें:- Philippines: फिलीपींस में नाव पलटने से 21 लोगों की मौत, पुलिस ने दी जानकारी

संबंधित समाचार