गोंडा : अंतर्जनपदीय जालसाजी गिरोह का भंडाफोड़ पांच शातिर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोंडा । साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस व सरविलांस टीम को बृहस्पतिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले अंतरजनपदीय‌ गिरोह के 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बैंक मैनेजर बैंक बंद कर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और फिर उनके नाम पर सैलरी अकाउंट खुलवा कर एटीएम हासिल कर लेते थे। इस एटीएम की मदद से जालसाज संबंधित व्यक्ति के खाते से रकम उड़ा लेते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 24 एटीएम कार्ड व 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया है।‌

जिले के रहने वाले अजय प्रताप सिंह ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा था कि नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने वर्क इंडिया वेबसाइट पर अपनी डिटेल सबमिट की थी। डिटेल सबमिट करने के बाद उन्हें नंबर से फोन आया। फोन करने वाले प्रदीप कुमार नाम के जालसाज ने खुद को नोएडा स्थित एचडीएफसी बैंक का मैनेजर बताते हुए अजय प्रताप को उनके चयनित होने की सूचना दी तथा व्हाट्सएप पर उनका इंटरव्यू भी लिया।

अजय प्रताप के मुताबिक जालसाजों ने केनरा बैंक में उनका सैलरी अकाउंट खुलवाया और फिर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराकर मथुरा के पते पर एटीएम कार्ड मंगा लिया। शंका होने पर अजय प्रताप ने सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम को आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर मथुरा जिले के मनोज कुमार सारस्वत ग्राम तारापुर पोस्ट सिहोरा थाना जमुनापारा, अंकुर निवासी तारसी पोस्ट धनगांव थाना हाइवे, अरशद निवासी नगला शिवजी एटीएम के पीछे हालपता नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला, अरमान उर्फ मोनू निवासी नगला शिवजी हालपता नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला व मुनौवर निवासी ईदगाह के पास नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला को गिरफ्तार किया है।

8797

आरोपियों ने बताया कि इस फ्रॉड के माध्यम से वह अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 एटीएम कार्ड व 5 मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में जालसाजी वाइट एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस अंतर्जनपदीय गिरोह के खुलासे में नगर कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह व प्रभारी सर्विलांस सेल संतोष कुमार समेत उनकी टीम शामिल रही।

ये भी पढ़ें - प्रवास, संपर्क, संवाद से भाजपा आम जनमानस के बीच लोकप्रिय है : कमलेश मिश्र

संबंधित समाचार