अपने आयुर्वेदिक दोष के हिसाब से चुने अपना करियर 

अपने आयुर्वेदिक दोष के हिसाब से चुने अपना करियर 

हल्द्वानी, अमृत विचार। ये बात सुनने में बहुत अजीब लगेगी लेकिन ये सच है कि आपके आयुर्वेदिक दोष आपके और आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहते हैं। आयुर्वेद में 3 प्रकार के दोषों का वर्णन है। ये दोष हमारे शरीर के अंदर मौजूद होते हैं।

इनके नाम हैं :- पित्त दोष, वात दोष और काफ दोष। तीनों दोषों में से एक दोष शरीर के अंदर प्रबल होता है। उदाहरण के लिए अगर आपके शरीर में पित्त दोष प्रबल है इसका मतलब आपके शरीर में अग्नि तत्व सक्रिय है। आपको अक्सर गैस, एसिडिटी, चेहरे पर मुंहासे, इत्यादि समस्या हो सकती है। 

लेकिन क्या आपको पता है? आप अपने दोष के हिसाब से अपने करियर का भी चयन कर सकते हैं। आपके दोष आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बयान करते है जो की आपको अपने लिए परफेक्ट मैच वाली जॉब ढूंढने में मदद करता है। 

 
पित्त दोष के जातक 

पित्त दोष के जातकों में अग्नि तत्व सबसे प्रबल होता है। जिस कारण इनके अंदर भरपूर मात्रा में मौजूद होती है। इनके अंदर कोई भी काम को लंबे समय तक करने की क्षमता होती है। इनके अंदर टीम मैनेज करने का हुनर और प्रस्तुतीकरण का कौशल बहुत अच्छा होता है। इनको कोई भी दिया गया कार्य समय से पूरा होता है और उत्तम रहता है।   

इनके लिए श्रेष्ठ करियर आप्शन 

सीईओ, इंजिनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, डॉक्टर, लॉयर, अकाउंटेंट, सेल्स एजेंट, मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, ऑपरेशन ऑफिसर, रियल एस्टेट एजेंट, डायरेक्टर, इकोनॉमिस्ट, फण्डरेसिंग, इत्यादि। 

 

काफ दोष के जातक 

काफ दोष के जातकों को राजा जल तत्व होता है। काफ दोष के जातक काफी लॉयल होते हैं। पानी की तरह ही इनके अंदर स्थिरता और पुष्टिकर गुण होते हैं। इनके अंदर स्थिरता होने के कारण इनको धीरे-धीरे आगे बढ़ना पसंद है। 

ये वो काम नहीं कर सकते जिसमें कोई निश्चित शेड्यूल ना हो या फिर प्लान जल्दी-जल्दी बदलते हों। इनको काम करने से पहले इनकी जिम्मेदारी अच्छे से पता होनी चाहिए। 

इनके लिए श्रेष्ठ करियर आप्शन 

शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, होटल मैनेजर, आतिथ्य कार्यकर्ता, मार्गदर्शन परामर्शदाता या स्कूल प्रशासक, चिकित्सक, ग्राहक सेवा, स्वास्थ्य शिक्षक, सामुदायिक कार्यकर्ता, बाल देखभाल कार्यकर्ता। 

 

वात दोष के जातक

वात दोष के जातकों को वायु तत्व राज करता है। वात दोष के जातकों में हवा जैसे हल्के और परिवर्तनशील गुण होते है। ये लोग एक समय में अलग-अलग विषय में रूचि रखते हैं। ये लोग एक ही काम को रोज नहीं कर सकते। इसीलिए इनके काम में रोज बदलाव होना जरूरी है। 

ये किसी के अंदर रहकर काम नहीं कर सकते हैं या यूं कह लें कि इनको खुद का बॉस बनाना पसंद है। इनको खुद की बनाई टाइमिंग और वर्क फ़्लो से काम करना पसंद है। 

इनके लिए श्रेष्ठ करियर आप्शन 

लेखक, कलाकार, फोटोग्राफर, रचनात्मक निर्देशक, सीईओ, शिक्षाविद/प्रोफेसर, कोच या चिकित्सक, दुकानदार, संगीतकार।