मुरादाबाद : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बिजली दर बढ़ाने के विरोध में किया प्रदर्शन
मुरादाबाद, अमृत विचार। शिव सेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एएसीएम को सौंपा।जिसमें मांग की कि पावर कारपोरेशन द्वारा 28 पैसे से 1.09 रुपये तक प्रति यूनिट ईंधन अधिभार के रुप में बढ़ाए जाने वाले प्रस्ताव को तत्काल वापस लिया जाए। हालांकि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर ही यूपी में भी लोगों को फ्री में बिजली दी जाए।
सोमवार को शिवसेना प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए और नारेबाजी की।इसके बाद कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं ने एएसीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रमुख ने कहा कि ईंधन अधिभार बढ़ाने से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सरकार इस प्रस्ताव को वापस ले और पंजाब व दिल्ली की तरह ही यूपी में भी घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री में बिजली देने का काम किया जाए।
उन्होंने कहा अगर सरकार ने शिव सेना कार्यकर्ताओं की मांग नहीं मानी,तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी, जिला अध्यक्ष भवानी सेना ठाकुर मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख मनोज ठाकुर, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति, जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, जिला प्रवक्ता मोहर सिंह, जिला सचिव विजय सेठ, बबिता सैनी, सौरव सैनी, शीला सैनी, राजेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बाइक सवार से 20 हजार छीनकर भागे लुटेरे, दो धरे गए...जानिए फिर क्या हुआ?
