गौतमबुद्ध नगर : जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। जिला स्थित कारागार में कैद 28 वर्षीय एक कैदी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सहारनपुर जिले के पिठोरी थानाक्षेत्र निवासी रिजवान गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर जेल में कैद था।
उन्होंने बताया कि रिजवान के खिलाफ सहारनपुर में मुकदमा दर्ज था और वहां की जिला अदालत ने उसे 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। प्रवक्ता ने बताया कि दो अप्रैल वर्ष 2023 को कारागार मुख्यालय लखनऊ के आदेशानुसार जिला सहारनपुर से उसे यहां के लुक्सर जेल में स्थानांतरित किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज दोपहर को रिजवान को गंभीर हालत में जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बंदी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जेल प्रशासन के स्तर पर भी इस मामले में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -गौतमबुद्धनगर : ईडी ने कासना थाने दो आईएएस समेत पांच के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
