हरदोई: बकरे को बचाने के लिए कुएं में कूदा अधेड़ बुजुर्ग, मौत
मल्लावां (हरदोई)। कुए में गिरे बकरे को बचाने को लेकर कूदे अधेड व्यक्ति को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रिस्कयू ऑपरेशन चलाकर किसी तरह से बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से पूरे घर में कोहराम मच गया।
मंगलवार को बरौना गांव निवासी सतन शर्मा उम्र 50 वर्ष पुत्र बाबूराम के घर पर बंधा बकरा अचानक घर के बाहर कुएँ में गिर गया। बकरे को बचाने को लेकर सतन शर्मा कुएँ में कूद गया लेकिन कुएँ में गैस होने के चलते उसकी हालत बिगड गईं तभी ग्रामीणों व पुलिस ने कुएँ का पानी निकालकर कुएँ में उतर कर उसे बाहर निकाला।
घटना की सूचना पर एम्बुलेंस की सहायता से उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में लाया गया जहां डॉ दिव्यांशू बाजपेई ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही परिजनों को जानकारी लगी तो पूरे घर में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक खेती किसानी का काम करता था उसके दो पुत्री व तीन पुत्री है। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि कुएँ में बकरा बचाने में सतन शर्मा की कुएँ में गैस होने के चलते मौत हो गईं।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : कर्बला के 72 शहीदों का ताबूत देख छलके आंसू, गूंजी या हुसैन की सदाएं
