ऋषिकेश के मस्तराम घाट पर नहाने गई महिला बही, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। यहां स्थित मस्तराम घाट पर नहाने गई महिला बह गई, एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर अहमदाबाद, गुजरात से यात्रियों के दल के साथ ऋषिकेश घूमने आई थीं, वह आश्रम में रह रही थीं। आज सुबह वह मस्तराम घाट पर नहाने के लिए गईं थीं।

इसी दौरान अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और पैर फिसलने से वह तेज धारा में बह गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की फिलहाल अभी तक टीम को सफलता नहीं मिल पाइ है।

संबंधित समाचार