हल्द्वानी: ओखलढूंगा में बादल फटा... लोगों के घरों में घुसा मलबा, 50 परिवार प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोटाबाग के ग्राम पंचायत ओखलढूंगा में बादल फटने की वजह से 50 परिवार प्रभावित होने की खबर सामने आ रही है। यहां लोगों के घरों और गौशाला में पानी और मलबा घुस गया है।

प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढूंगा में विस्थापित किया गया है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि नैनीताल कृपाल बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों की पूरी फसल नष्ट हो गई है। वहीं रामनगर से 25 किमी दूर कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला उफान में आ गया है। 

उधर दूसरी ओर पहाडों में सुबह से बारिश है। चीन सीमा को जोड़ने वाला धापा- मिलम मोटर मार्ग धापा के समीप बोल्डर मलबा गिरने से बंद हो गया है। लिपुलेख सड़क पहले से बंद है। जिले में 18 से अधिक सड़कों में मलबा आया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार पांच अगस्त तक प्रदेश भर के सभी इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अगस्त में पूरे माह बारिश के आसार हैं।

संबंधित समाचार