मणिपुर हिंसा: आज दफनाए जाएंगे कुकी-जो समुदाय के 35 शव, अब तक 160 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

इंफाल। मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में मारे गए कुकी-जो समुदाय के 35 लोगों के शव आज यानी बृहस्पतिवार को चुराचांदपुर जिले के लम्का शहर में दफनाए जाएंगे। समुदाय का संगठन ‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) तुइबोंग शांति मैदान में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया करा रहा है। आईटीएलएफ ने एक बयान में कहा कि संगठन के अध्यक्ष पी. गिन हाओकिप इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। 

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढे़ं- हरियाणा: नूंह में हमलावरों ने दो मस्जिदों पर फेंके पेट्रोल बम, चूड़ियों की एक दुकान में लगाई आग

 

संबंधित समाचार