बरेली: बाइक चलाई नहीं... फिर भी कट गया 6 बार चालान, दूधिया की चालबाजी ने किया परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक की टीवीएस बाइक का नंबर प्लेट बदल कर दुधिया ने अपनी स्पलेंडर बाइक पर लगा लिया। उसके बाद वह बगैर हेलमेट के यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाना रहा। उसका छह बार चालान भी कट गया। जब बाइक टीवीएस बाइक का मालिक अपनी बाइक बेचने जा रहा था तो उसे पता चला कि उसकी बाइक का तो चालान कटा हुआ है, जिस रास्ते वह गुजरता ही नही था। 

वहां चालान काटे जाने पर उसे बड़ा झटका लगा। उसके बाद वह थाने भी गया, लेकिन कोई समाधान न होने पर उसने पता निकाला कि कहां पर चालान कटा है। उस जगह से उसने उसकी बाइक का नंबर अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर चलाने वाले को दबोच लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी दूध का काम करता था। बताया जा रहा है उसने अपनी गलती मानते हुए सभी चालानों का भुगतान करने की बात कही। पुलिस समझौते में लगी है। 

थाना बारादरी के संजयनगर निवासी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वह शहर के निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता है। उसके पास टीवीएस कंपनी की बाइक है। अब से डेढ़ साल पहले उसका एक्सीटेंड हो गया था, जिस कारण वह अपनी बाइक को कम चला पाता था। कुछ दिन पहले उसने अपनी बाइक को बेचने के बारे में सोचा और एक ग्राहक से बात की। ग्राहक ने उसे बताया कि उसकी गाड़ी पर तो कई चालान कटे हुए हैं। 

वह भी सैटेलाइटव ईसाइयों की पुलिया के पास के ऑनलाइन चालान है। उसको यह बात समझ नहीं आई क्योंकि वह इस रोड पर अपनी बाइक लेकर लंबे समय से नहीं गया था। वह थाने गया कि आखिर उसकी बाइक का चालान कैसे कट गया। ऑनलाइन जब जानकारी की तो पता चला कि छह बार उसकी बाइक का चालान हुआा है। जब उसने ऑनलाइन चेक किया तो पता चला कि एक दूध बांटने वाले क्यारा निवासी शहदेव ने अपनी बाइक पर उसकी नंबर की प्लेट लगा ली और उससे ही चालान कटे हैं। 

यह भी पढ़ें- बरेली: रेलवे फाटक बंद होने से बढ़ी लोगों की समस्या, लगाया जाम 

संबंधित समाचार