बरेली: रेलवे फाटक बंद होने से बढ़ी लोगों की समस्या, लगाया जाम
बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक के पास रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से वहां रहने वाले लोगों की समस्या बढ़ गई है। उसका मुख्य कारण अंडरपास का छोटा होना है। अंडरपास से एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन आदि न निकलने से यह समस्या खड़ी हुई। जिसको लेकर झील गौटिया, अभयपुर कैंप, अभय स्मार्ट सिटी कॉलोनी, राघव कॉलोनी व सैनिक कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर लाल फाटक पर जाम लगा दिया।
उन लोगों का कहना था कि अंडरपास से केवल छोटे वाहन ही निकल सकते है। अगर कोई बीमार है, या किसी की शव यात्रा के दौरान उसे शव वाहन में ले जाना है। वह इस अंडरपास से होकर नहीं जा सकता।। उसके बाद रेलवे क्रॉसिंग फाटक को भी बंद कर दिया गया। अभी तक बड़े वाहन उससे होकर गुजर जाते थे। जाम लगाने की सूचना से हड़कंप मच गया।
करीब 15 मिनट के जाम लगने के बाद मौके पर पहुंची सीओ सिटी प्रथम श्वेता कुमारी यादव व प्रभारी निरीक्षक कैंट बलवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। जब तक काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें- बरेली: शहर की फिजा बिगाड़ने वालों के खिलाफ व्यापारियों ने की कठोर कार्रवाई की मांग
