बरेली: शहर की फिजा बिगाड़ने वालों के खिलाफ व्यापारियों ने की कठोर कार्रवाई की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार।  शहर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है। जिस कारण शहर की क्षवि खराब होती है। साथ ही इसके एक प्रमुख वर्ग व्यापारियों पर इसका खासा असर पड़ता है। जिसको लेकर आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर ऐसे दंगाईयों व असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। 

इस दौरान ज्ञापन देने आए व्यापारियों ने बताया  वर्तमान में शहर में कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान विगत वर्षो के परंपरा के अनुरूप ही हो रहे हैं । लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व शहर की फिजा बिगाड़ने में लगे हुए हैं जिसके कारण सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग प्रभावित हो रहा है और जब व्यापारी वर्ग प्रभावित होता है तो कहीं ना कहीं समाज को भी इसकी क्षति उठानी पड़ती है।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का मानना है कि धार्मिक अनुष्ठान एक प्राचीन परंपरा है जिसको रोका नहीं जा सकता और इन प्राचीन परंपराओं की गरिमा को बनाए रखते हुए शहर की फिजा ना बिगड़े इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है, क्योंकि शहर की फिजा बिगड़ने से ना केवल व्यापारी को आर्थिक क्षति होती है बल्कि सरकार को भी राजस्व हानि उठानी पड़ती है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मांग करता है कि  शहर की फिजा बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और व्यापारी भयमुक्त होकर अपना कार्य कर सकें ।

ये भी पढ़ें- बरेली: हिस्ट्रीशीटर अजय की हत्या के दो आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर, गवाह को दे रहे जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार