बरेली: हिस्ट्रीशीटर अजय की हत्या के दो आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर, गवाह को दे रहे जान से मारने की धमकी
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर में हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो मुख्य आरोपी सट्टा किंग पुलिस की पकड़ से दूर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आज अजय के परिवार वाले एसएसपी से मिले और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रेमनगर में हुए अजय के मर्डर को लेकर आज उसकी मां रामा देवी पत्नी दयाराम निवासी नई बस्ती नरकुलागज जाटवपुरा, थाना प्रेमनगर ने बताया जगमोहन उर्फ तन्नू व भगवान स्वरूप उर्फ लाले क्षेत्र में सट्टे का अवैध कारोबार करते थे। जिसकी शिकायत उसके बेटे अजय द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से की गई थी। आरोपियों ने 15 जुलाई 23 को अजय की हत्या कर दी।
पुलिस ने राहुल, विनय व नितिन को पकड़ लिया। लेकिन दो अभियुक्त सटटा किंग जगमोहन उर्फ तन्नू व भगवान स्वरूप उर्फ लाले फरार चल रहे हैं। वह प्रार्थिनी व उसके परिवारजन के पास गुंडे भेजकर मुकदमा वापस लेने व समझौता करने का नाजायज दबाव बना रहे हैं तथा गवाहों को तोड़ने को प्रयास कर रहे हैं। जगमोहन उर्फ तन्नू व भगवान स्वरूप उर्फ लाले द्वारा मकदमे में गवाह लक्की के पास बदमाश भेजे जा रहे हैं और फोन करवाकर धमकियां दिलाई जा रही हैं कि उक्त मामले में गवाही से मुकर जाये नहीं तो मृतक अजय जैसा हाल कर देंगे। जिसको लेकर अजय के परिवार वाले डरे हुए हैं। कहीं लक्की का मर्डर न करा दें। इसको लेकर आज परिजनों ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: देश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर लगे अंकुश, राष्ट्रीय बजरंग दल ने दिया ज्ञापन
