लखनऊ: IAS-PCS की निशुल्क कोचिंग करवाता है उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, हर महीने मिलती है स्कॉलरशिप

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी 31 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

अमृत विचार, लखनऊ। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान निशुल्क कोचिंग की सुविधा दे रहा है। जिसको लेकर संस्कृत संस्थान अक्टूबर माह से निशुल्क कोचिंग की कक्षाएं शुरू करने जा रहा है। निशुल्क कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी गई है। ऐसे में सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Civil Service Free Coaching Uttar Pradesh Sanskrit Sansthan (4)

निशुल्क कोचिंग में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उसकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस कायक्रम की शुरुआत संस्कृत साहित्य को रोजगार उन्मुख बनाने के लिए की गयी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने संस्कृत विषय से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए दिसंबर साल 2019 में निःशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत की थी। जिसके अब तक कुल 4 सत्र पूरे हो चुके हैं। वहीं पांचवें सत्र की कक्षाएं अक्टूबर माह से शुरू की जाएंगी और ये पूरा सत्र 10 महीने का होता है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Civil Service Free Coaching Uttar Pradesh Sanskrit Sansthan (3)

निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ शिलवंत सिंह ने बताया कि इस कोचिंग में अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के साथ संस्कृत की कक्षाएं होती है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को हर माह 3000 रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि संस्कृत विषय से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी 01 अगस्त से 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से www.upsanskritsansthananm.in या www.upsscivil.in पर जमा करना होगा। इसके बाद सितंबर माह में आवेदन किए गए अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार होगा।

Civil Service Free Coaching Uttar Pradesh Sanskrit Sansthan (2)

कॉर्डिनेटर डॉ शिलवंत सिंह ने आगे बताया कि प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार में पास हुए अभ्यर्थियों को इस कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने संघ और राज्यों की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा संस्कृत विषय के साथ उत्तीर्ण की है, उन्हें सीधे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह सत्र में कुल 75 अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि निशुल्क कोचिंग से 10 अभ्यर्थियों को पीसीएस और एक को आईएएस में सफलता मिली है। इसके अलावा 35 अभ्यर्थियों को अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें:-  लखनऊ : एटीएस ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार