Main Nikla Gaddi Leke: गदर 2 का दूसरा गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' रिलीज, सकीना और तारा सिंह ने बेटे के साथ किया जबरदस्त डांस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 का गाना मैं निकला गड्डी लेके रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल गदर 2 में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी नजर आयेगी। 

https://www.instagram.com/p/CvejOrKA6pQ/

‘गदर: एक प्रेम कथा’ का गाना मैं निकला गड्डी लेके काफी लोकप्रिय हुआ था। अब इस गाने का नया वर्जन गदर 2 में नजर आयेगा।'मैं निकला गड्डी लेके' का नया वर्जन रिलीज कर दिया गया है। गाने की शुरुआत उत्कर्ष शर्मा के किरदार 'जीते' से होती है, जो पिता तारा सिंह (सनी देओल) से मोटरसाइकिल की डिमांड करता है। 

इस पर अमीषा पटेल यानी सकीना बेटे की साइड लेती नजर आती हैं। इस बार उदित नारायण के साथ उनके बेटे आदित्य नारायण ने सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा पर फिल्माए गए गाने को अपनी आवाज दी है। शबीना खान ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। ‘गदर 2 ,11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- Keith Sequeira-Rochelle Rao : बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति संग रोमांटिक हुईं रोशेल राव, लुक ने खींचा सबका ध्यान 

संबंधित समाचार