स्वीडन में ईरानी मूल की महिला ने कुरान की प्रति जलाई, बोली- सभी के सभी धर्मों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए
स्टॉकहोम। ईरानी मूल की एक महिला ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में कुरान की एक प्रति जला दी है। अनादोलु समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 47 वर्षीय बायरामी मार्जन ने मालारेन झील के तट पर ब्रोम्मा जिले के एंगबीबैडेट बीच पर कुरान की प्रति जला दी।
ऐसा करने के बाद महिला ने कहा कि सभी सभी धर्मों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए। हाल के महीनों में स्वीडन और डेनमार्क में कुरान की प्रतियां जलाने की कई घटनाएं सामने आयी है।
ज्यादातर मुस्लिम देशों ने इन घटनाओं की निंदा की है, और कुछ ने विरोध जताने के लिए दोनों देशों के राजदूतों को तलब किया है। पिछले महीने स्टॉकहोम में कुरान की प्रति जलाये जाने के बाद सैकड़ों इराकी प्रदर्शनकारियों ने स्वीडिश दूतावास पर धावा बोल दिया था।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ ने किया नेशनल असेंबली भंग करने का ऐलान
