रामपुर: सबको रुला गया मनजोत...बेटे की मौत पर रोते-रोते मां और पिता की पथरा गईं आंखें, फफक पड़े लोग...

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

परिजनों को ढांढस बंधाते-बंधाते फफक पड़े लोग, मोहल्ले में पसर गया सन्नाटा, छात्र मनजोत की बुधवार रात कोटा में हुई हत्या

रामपुर, अमृत विचार। मिलक के छात्र मनजोत की बुधवार रात कोटा में हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार देर रात परिजन उसके शव को लेकर मिलक पहुंचे। शनिवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए जब मनजोत का शव ले जाया जा रहा था तब बेटे का शव देख गुमसुम मां चीखने-चिल्लाने लगी और अपना होश खो बैठी। मनजोत के पिता की रोते-रोते आंखें पथरा गईं। देखते ही देखते मोहल्ले में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर किसी के चेहरे पर सिर्फ आंसू थे। 

rampur image 1

मिलक के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी मनजोत (17) अप्रैल माह में कोटा में नीट की कोचिंग करने गया था। बुधवार रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। गुरुवार को परिजन कोटा रवाना हो गए थे। कोटा पहुंचे परिजन मृतक मनजोत का शव देख अपना आपा खो बैठे और हत्या का आरोप लगाया था। विज्ञान नगर थाने में पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोस्त, हॉस्टल के मालिक एस शाह, मैनेजर उमेश श्रीवास्तव, सैकेंड मैनेजर मुकेश शर्मा व दो अन्य लोगों पर बेटे की हत्या की रिपोर्ट कर ली। शुक्रवार रात करीब दो बजे मनजोत का शव घर पहुंचा। जिसे देख परिजन अपना होश खो बैठे।

शनिवार सुबह को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। घर का एक एक कोना और दीवारें मनजोत की यादें बार बार परिजनों को झकझोर रहीं थीं। घर के साथ पूरी गली लोगों से खचाखच भर गई। जगह जगह लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं, अर्थी उठते ही चीख पुकार की आवाजें आने लगी। शव को देखकर हर किसी का दिल रो पड़ा। हर व्यक्ति की आंखे नम हो गईं। मनजोत के शव को बाजार स्थित गुरुद्वारा के द्वार पर ले जाया गया। जहां से मां ने अंत्येष्टि स्थल की ओर अर्थी को रवाना किया।

आजम

मृतक के परिजनों का ढांढस बंधाते आजम खान।

सपा नेता भी पहुंचे मृतक छात्र के घर, बंधाया ढांढस
मिलक। शनिवार को मृतक मनजोत का शव देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अंतिम संस्कार के बाद सपा नेता आजम खां मृतक के घर पहुंचे। परिवार का ढांढस बंधाते सांत्वना दी, कहा कि गमों का यह पहाड़ धीरे धीरे पिघलेगा। साथ में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, सरदार लखविंद्र सिंह, अखिलेश गंगवार, प्रमोद गंगवार, अमरीश पटेल, नन्हे कादरी, अजय, सिंघल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता थे। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख एवं सांसद घनश्याम सिंह लोधी भी भाजपाइयों के साथ मृतक के घर पहुंचे। मनजोत की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया। परिजनों से मनजोत की हत्या की जानकारी ली। कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। हत्या के खुलासे के लिए राजस्थान के गवर्नर से बात करेंगे। घटना के जल्द खुलासे की भी मांग करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, विवेक शुक्ला, प्रेमशंकर पांडेय, शुभांक प्रकाश गंगवार, चंद्रप्रकाश शर्मा, सरदार इंद्रजीत सिंह, चरनजीत सिंह छाबड़ा, मंजीत सिंह, योगेश बंसल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रामपुर: कोटा में छात्र मनजोत की हत्या में दोस्त, हॉस्टल मालिक समेत छह पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार