सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए राहत की खबर, अकांउट में आने लगे पैसे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल सहारा इंडिया के निवेशकों की जो सालों से फंसी हुई जमाराशि थी उसकी वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि सहारा की चार सहकारी समितियों में डूबे रुपये लोगों को वापस लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। आज 'सहारा रिफंड पोर्टल' के माध्यम से जमाकर्ताओं को उनकी राशि ट्रांसफर की जा रही है। 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित कर दी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि अब तक 15 लाख लोगों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। सहारा के छोटे-छोटे निवेशकों ने शायद ही सोचा होगा कि उनका पैसा वापस आएगा, लेकिन अब ऐसा हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- करीबी पूंजीपति के लिए प्रतिद्वंदी पर छापे मरवाती है सरकार

 

 

संबंधित समाचार