मणिपुर में बीरेन सरकार को बड़ा झटका, राजग के सहयोगी दल केपीए ने समर्थन लिया वापस

मणिपुर में बीरेन सरकार को बड़ा झटका, राजग के सहयोगी दल केपीए ने समर्थन लिया वापस

इंफाल। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल कुकी पीपुल्स अलायंस (केपीए) ने मणिपुर में एन बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने की रविवार को घोषणा की। राज्यपाल अनुसुइया उइके को लिखे एक पत्र में केपीए प्रमुख तोंगमांग हाओकिप ने मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार से संबंध तोड़ने के पार्टी (केपीए के) फैसले की सूचना दी है। बीते तीन महीनों में राज्य में जातीय हिंसा में 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

हाओकिप ने पत्र में कहा है, ‘‘मौजूदा स्थिति पर सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श करने के बाद, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह नीत मणिपुर सरकार के लिए समर्थन जारी रखने का कोई मतलब नहीं रह गया है।’’ उन्होंने पत्र में कहा है, ‘‘इसलिए, मणिपुर सरकार से केपीए अपना समर्थन वापस लेता है।’’ राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में केपीए के दो विधायक--सैकुल से के.एच. हांगशिंग और सिंघट से चिनलुंगथांग--हैं। विधानसभा में भाजपा के 32 सदस्य हैं, जबकि इसे एनपीएफ के पांच और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। विपक्षी विधायकों में एनपीपी के सात, कांग्रेस से पांच और जनता दल(यूनाइटेड) से छह विधायक हैं। 

ये भी पढे़ं- एलजी मनोज सिन्हा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में बदलाव से लोग अपनी इच्छानुसार जीवन जीने के लिए स्वतंत्र हैं

 

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव: इप्सेफ की कर्मचारियों से मतदान करने की अपील, कहा- इस प्रत्याशी को करें वोट
पीलीभीत: मुख्य डकैत की जमानत, 2 पहले से फरार....चिंता में व्यापारी का परिवार, सुरक्षा दिलाने की मांग
बरेली: डीजल घोटाले मामले में निलंबित क्लर्कों की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट जारी
रामपुर: किसानों की जमीन कब्जाने के पांच मामलों में आजम के कुनबे समेत 12 लोगों पर आरोप तय
कन्नौज: 2.70 करोड़ का सोनी पारिया स्कूल कुर्क, प्रशासक देखेंगे व्यवस्था, प्रधानाचार्य बोले-नहीं मिला कोई लेटर
JDS विधायक एच डी रेवन्ना को यौन उत्पीड़न मामले में मिली अंतरिम जमानत