अयोध्या : सरयू उफान पर, खतरे के निशान से सिर्फ 23 सेमी दूर
अमृत विचार, अयोध्या । नेपाल के बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद सरयू के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को शाम चार बजे जलस्तर खतरे के निशान से महज 23 सेमी ही दूर था। हर घंटे जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बढ़ते हुए जलस्तर को देखकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत मच गई है।
पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश और नेपाल से बैराजों से पौने तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई। सेंट्रल वाटर कमीशन की वेबसाइट के अनुसार शाम चार बजे सरयू का जलस्तर 92.550 मीटर दर्ज किया गया था। हर घंटे केंद्रीय जल आयोग द्वारा जलस्तर का अपडेट देखा जा रहा है। सरयू नदी में 92.730 मीटर खतरे का निशान है। महज 23 सेमी पानी बढ़ जाने के बाद जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाएगा।
पिछली बार भी यही हुआ था। जलस्तर 93 मीटर आने के बाद निचले इलाके डूब गए थे। गुप्ताघाट के आस-पास के इलाकों में पानी घुस गया था। पूराबाजार, सोहावल और रुदौली के कई गांवों में पानी घुस गया था। पानी घटने के बाद बीमारियों ने वहां अपना घर बसा लिया था। केंद्रीय जल आयोग के जूनियर इंजीनियर अमन राज के मुताबिक सरयू का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि मैं अभी बाहर हूं इसलिए सटीक जानकारी नहीं दे सकता हूं।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : अमेठी निवासी युवती की जिला अस्पताल में मौत, पुलिस करेगी मामले की जांच
