इटावा : सांसद की सजा पर रोक के फैसले से भाजपाई खुश, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर रहे खुशी का इजहार
अमृत विचार, इटावा । सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला जज न्यायालय आगरा से बड़ी राहत मिली है। दो दिन पहले एमपी एमएलए कोर्ट ने एक पुराने मामले में सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा का फैसला दिया था। इस फैसले के खिलाफ बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने जिला जज न्यायालय में अपील की थी। जिसमें जिला जज न्यायालय ने फैसले के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी। सांसद को उनकी अपील पर जमानत भी मिल गई है।
कोर्ट के इस आदेश पर भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि न्यायालय के रोक वाले फैसले का हम सभी सम्मान करते हैं। डॉ. रामशंकर कठेरिया हमेशा से गरीब, पीड़ित शोषितों एवं दबे कुचलों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। दो दिन पहले जब निर्णय विपरीत आया था तब भी सांसद ने कहा था कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं तथा अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए उच्च अदालत में न्याय के लिए अपील करेंगे।
दबे कुचलों, शोषित और वंचितों पर अत्याचार नहीं होने देंगे। पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहें है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सांसद के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी मानू सहित कई भाजपा नेताओं ने इस फैसले पर खुशी जताई है।
ये भी पढ़ें - जालौन : बावली में अधेड़ महिला का रक्त रंजित शव मिलने से फैली सनसनी
