फिल्म 'रक्षक-इंडियाज ब्रेव्स' में सेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगे Varun Mitra

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। अभिनेता वरूण मित्रा जम्मू रेलवे स्टेशन हमलों पर आधारित अपनी आने वाली फिल्म 'रक्षक-इंडियाज ब्रेव्स' में सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की कोर्टरूम ड्रामा 'गिल्टी माइंड्स' और डिज्नी + हॉटस्टार पर होमी अदजानिया की 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' में अपने उल्लेखनीय अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, वरुण मित्रा 'रक्षक' नामक अमेज़ॅन मिनी-फिल्म में अभिनय करने के लिए तैयार हैं।

इस फिल्म में वरुण एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी वर्ष 2004 में जम्मू रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले और अशोक चक्र पुरस्कार विजेता लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह पर आधारित है, जिन्होंने अपनी जान देने से पहले आतंकवादियों को मारकर असली नायक की भूमिका निभाई थी।

वरुण मित्रा ने बताया, स्वर्गीय लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह जैसे सच्चे जन्मजात नायक की साहस की ऐसी कहानी को सामने लाना मेरा सौभाग्य है। मैं इस किरदार को निभाते हुए निश्चित रूप से घबरा रहा था क्योंकि यह पहली बार है जब मैं एक नायक की भूमिका निभा रहा हूं, कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में हर मायने में एक प्रेरणा, एक आदर्श आदर्श है।'रक्षक - इंडियाज़ ब्रेव्स' जगरनॉट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और अक्षय चौबे द्वारा निर्देशित है। 

ये भी पढे़ं : जब मैंने 'कोई मिल गया' की पटकथा पढ़ी तो मुझे इसके उद्देश्य का एहसास हुआ : ऋतिक रोशन 

संबंधित समाचार