गरमपानी: थुआ की पहाड़ी से गिरे बोल्डर से बाजार में मची अफरातफरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी बाजार क्षेत्र में थुआ की पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर गिरने से हड़कंप मच गया। बाजार क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।  पार्किंग में खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की कोई राहगीर व यात्री वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया।

रुक रुक कर हो रही बारिश से दोपहर में गरमपानी पोस्ट आफिस के ठिक सामने थुआ की पहाड़ी दरक गई। धमाके के साथ पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर व मलबा बाजार क्षेत्र की ओर गिरता देख बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अफरा तफरी के बीच लोग जान बचाने को इधर उधर भागे। हाइवे पर आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने वाहन भी रोक दिए।

पहाड़ी से गिरा बोल्डर दो हिस्सों में टूट कर पार्किंग में खड़ी कार से जा टकराया जबकि दूसरा हिस्सा हाइवे को तोड़ता हुआ बाजार क्षेत्र तक पहुंच गया। गनीमत रही की राहगीर, दुकानदार तथा वाहन चालक व यात्री चपेट में नहीं आए और बडा़ हादसा टल गया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई है।

कुछ दिन पूर्व ही पहाड़ी से गिरा पत्थर स्थानीय व्यक्ति के मकान की छत तोड़ता हुआ घर के अंदर तक जा घुसा था। भवन स्वामी के पुत्र ने कमरे से कूदकर बामुश्किल जान बचाई थी। क्षेत्रवासियों ने लगातार दरक रही थुआ की पहाड़ी के उपचार को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

संबंधित समाचार