Airtel Payments Bank ने लॉन्च किया इको-फ्रेंडली डेबिट कार्ड 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बचत खाते वाले नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों के लिए इकोफ्रेंडली डेबिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की। बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इकोफ्रेंडली डेबिट कार्ड लाँच करने वाला यह पहला भारतीय बैंक बन गया है। यह लॉन्च वित्तीय क्षेत्र में सतत विकास और इको-फ्रेंडली प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक, प्रमाणित इको-फ्रेंडली सामग्री, आर-पीवीसी से बने डेबिट कार्ड जारी करेगा, जो पर्यावरण की संरक्षण में सहायक सिद्ध होंगे। इस इको-फ्रेंडली सामग्री को अपनाने के साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर्यावरण संरक्षण पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। 50 हजार कार्डों के प्रत्येक बैच के उत्पादन से बाजार में पारंपरिक तरीके से उपयोग किए जाने वाले पीवीसी कार्डों की तुलना में 350 किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। 

इसके अलावा, आर-पीवीसी कार्ड के उत्पादन से हाइड्रोकार्बन उपयोग में 43 प्रतिशत की कमी आएगी, जिससे उत्पादन के दौरान होने वाली पेट्रोलियम खपत कम हो जाएगी। एयरटेल पेमेंट्स बैंक क्लासिक वेरिएंट के तहत दो कार्ड लेकर आ रहा है - पर्सनलाइज्ड क्लासिक कार्ड और इंस्टा क्लासिक कार्ड। ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप से पर्सनलाइज्ड कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, जबकि इंस्टा कार्ड चालू तिमाही के अंत तक उनके निकटम स्थान पर मौजूद चुनिंदा बैंकिंग प्वाइंट्स पर उपलब्ध होगा। 

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते है Mark Zuckerberg किस स्मार्टफोन का करते है इस्तेमाल?, आईफोन या कोई और...

संबंधित समाचार