क्या आप जानते है Mark Zuckerberg किस स्मार्टफोन का करते है इस्तेमाल?, आईफोन या कोई और...

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मार्केट में बेहद सारे स्मार्टफोन आते है, क्या अभी आत ने सोचा सेलेब्स और बिजनेस आइकन्स किस फोन का इस्तेमाल करते है। जब मार्क से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा आप जानते हैं, मैं कुछ सालों से सैमसंग फोन का इस्तेमाल कर रहा हूं।

वहीं इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक बार कहा था कि  'एंड्रॉइड अब आईओएस से बेहतर। हालांकि मार्क ने भी कह दिया है उनको एंड्रॉइड काफी पसंद है। बीते दिनों मार्क को टेलर स्विफ्ट के एक कॉन्सर्ट में देखा गया था जहा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तस्वीरों में मार्क का फोन नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार मार्क के हाथ में काले रंग का एक स्मार्टफोन था।  जो गैलेक्सी एस21 या 21 प्लस लग रहा था। लेकिन यह गैलेक्सी एस22 या एस 22 प्लस भी हो सकता है। क्योंकि दोनों का डिजाइन सेम ही है।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी 12-13 अगस्त को करेंगे वायनाड का दौरा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी 

 

संबंधित समाचार